राज्य

ऑटो में जा रही मां-बेटी पर अचानक गिरा लोहे का पाइप, मौके पर ही मौत

मुंबई: जोगेश्वरी पूर्व इलाके में शनिवार को बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ऑटोरिक्शा में जा रही मां-बेटी की एक लोहे की पाइप गिरने से मौत हो गई। दरअसल ऑटोरिक्शा उस इलाके में था जहां पर निर्माण का काम चल रहा था। यहीं स्लैब को सपोर्ट देने के लिए लगाई गई लोहे की पाइप अचानक ऑटो पर जा गिरी। मां-बेटी पीछे की सीट पर बैठ थीं। उन दोनों की ही जान चली गई। ड्राइवर को मामूली चोट आई है।

पुलिस ने मुताबिक घटना शाम के लगभग 4 बजे की है। दोनों की पहचान शणा बानो आसिफ शेख (28 साल) और आयत के तौर पर हुई है। वे दोनों स्कूल से वापस जा रही थीं। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर शल्यक अस्पताल के पास एक पाइप चौथी या पांचवीं मंजिल से आकर ऑटो पर गिरी। यह इमारत झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास के लिए बन रही थी।

हादसे के पास वहां मौजूद लोगों ने महिला और उसकी बेटी को जोगेश्वरी ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों को सिर पर गंभीर चोट लगी थी और अंदरूनी रक्तस्राव हुआ था। उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन वहां मृत घोषित कर दिया गया।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि लापरवाही का केस दर्ज किया जाएगा। अभी यह भी नहीं पता चल पाया है कि यह पाइप किस मंजिल से गिरी थी और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। पुलिस ने कहा कि महिला जोगेश्वरी ईस्ट के प्रताप नगर में रहती थी और उसके पति दर्जी हैं।

Related Articles

Back to top button