रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज तारांकित प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गोधन न्याय योजना में में गोबर का विक्रय का मामला उठाया और कृषि मंत्री से जानना चाहा कि गोधन न्याय योजना प्रारंभ होने के बाद अब तक कितने विक्रेताओं से कितनी मात्रा में गोबर की खरीदी शासन द्वारा की गई है? तथा कितने गोबर विक्रेताओं से एक लाख से अधिक मूल्य का गोबर क्रय किया गया है?
जवाब में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने सदन को बताया कि गोधन न्याय योजना के प्रारंभ से 15 फरवरी 2023 तक कुल 352522 विक्रेताओं से 1,05,50,682.51 क्विं. गोबर की खरीदी गोठान समिति के माध्यम की गई है। गोबर विक्रताओं को राशि रू. 21101.37 लाख का भुगतान किया गया है। उन्होने बताया कि 1575 गोबर विक्रेताओं से एक लाख से अधिक मूल्य का गोबर क्रय किया गया है।