छत्तीसगढ़राज्य

किसान से खरीद रहें 33 में दूध, बेच रहे हैं देवभोग गोरस दूध 55 रुपये में : कृषि मंत्री

रायपुर : किसान सहकारी दुग्ध महासंघ में दूध बेचने का मामला सोमवार को विधानसभा में उठा। जिसके जवाब में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि किसान से 33 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध खरीद रहे हैं और आम नागरिकों को 55 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से देवभोग गोरस दूध बेच रहे हैं।

कांग्रेस विधायक अरुण वोरा मामला उठाते हुए कृषि मंत्री से जाना चाहा कि राज्य में कुल कितने किसान सहकारी दुग्ध महासंघ में दूध बेचने के लिए पंजीकृत हैं? इनमें से कितने किसान राज्य दुग्ध महासंघ को दूध बेच रहे हैं? जवाब में श्री रविन्द्र चौबे ने सदन को बताया कि राज्य में 37,356 किसान दुग्ध सहकारी समिति के सदस्य के रूप में छत्तीसगढ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित में पंजीकृत है। इनमें से 13,308 किसान दुग्ध महासंघ को दुग्ध समिति के माध्यम से दूध बेच रहे है।

वोरा ने फिर सवाल किया कि सहकारी समितियों के द्वारा किसानों से प्रति लीटर किस दर से दूध खरीदा जा रहा है एवं महासंघ द्वारा किस दर से खुले बाजार में दूध बेचा जा रहा है? कृषि मंत्री ने बताया कि सहकारी समितियों के द्वारा किसानो से वर्तमान में दूध की गुणवत्ता 4.0 प्रतिशत घृतांश एवं 8.5 प्रतिशत अघृत ठोस युक्त दूध 33 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है तथा दुग्ध महासंघ द्वारा पैक दूध वितरको के माध्यम से खुले बाजार में बेचा जा रहा है।

देवभोग गोरस दूध 1 लीटर 55 रुपये
देवभोग टोण्ड दूध 1 लीटर 50 रुपये
देवभोग सुप्रीम दूध 500 मि.लीटर 30 रुपये
देवभोग पावर दूध 500 मि.लीटर 27 रुपये
देवभोग हेल्थ दूध 500 मि.लीटर 24 रुपये
देवभोग हेल्थ दूध 200 मि.लीटर 10 रुपये

वोरा ने फिर प्रश्न किया कि वर्ष 2019-20, 20-21 एवं 21-22 में प्रदेश में कुल कितने टन दूध का उत्पादन हुआ? राज्य में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता क्या है? जवाब में कृषि मंत्री चौबे ने बताया कि वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 में प्रदेश में क्रमश: 16,77, 265 मीट्रिक टन, 17,47,288 मीट्रिक टन एवं 18,48,345 मीट्रिक टन दूध का उत्पादन हुआ। राज्य में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 171 ग्राम प्रतिदिन है।

Related Articles

Back to top button