जांच में पता चलेगा, Satish Kaushik की मौत के पीछे कोई वजह!
नई दिल्ली : फिल्म इंडस्ट्री के लीडेंड्री आर्टिस्ट सतीश कौशिक के निधन के बाद अब उनकी मौत पर कई सवाल उठ गए हैं। ये सवाल सतीश के दोस्त विकास मालू की पत्नी के बयानों के बाद उठे हैं। जिसके बाद मामले में अब दिल्ली पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने अपने पति विकास मालू पर सतीश की हत्या का शक जताया है। इनसे बातचीत करने से पहले पुलिस पार्टी के दिन मौजूद करीब एक दर्जन लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।
पुलिस ने सोमवार को कहा कि जिस महिला ने अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक की मौत में साजिशों का दावा किया था, उसने अब जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया है। 9 फरवरी को मौत के दौरान जिस उद्योगपति के फॉर्म हाउस में सतीश कौशिक रुके थे, उसकी पत्नी ने दावा किया था कि उसके पति और कुछ अन्य लोग कौशिक की मौत के लिए जिम्मेदार हैं।
जांच अधिकारी ने महिला को पूछताछ में शामिल होने के लिए सोमवार को 11 बजे बुलाया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। महिला का कहना है कि इस केस में जांच अधिकारी को बदल दिया जाए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम उनकी आपत्तियों को देख रहे हैं और आगे इसी मुताबिक ऐक्शन लिया जाएगा।’
पुलिस आयुक्त को शनिवार को भेजे अपने शिकायत में महिला ने अपने पति पर 66 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ साजिश रचने और हत्या का आरोप लगाया था। उसने दावा किया था कि उसके पति और कौशिक के बीच 15 करोड़ रुपए की लेनदेन का झगड़ा था। उसने यह भी कहा कि दोनों के बीच दुबई में अगस्त 2022 में भी इस को लेकर बहस हुई थी। महिला ने कहा, ‘कौशिक ने मेरे पति को निवेश के लिए 15 करोड़ रुपए दिए थे, जिसे उन्होंने ना तो निवेश किया और ना ही लौटाया।’
9 फरवरी को तड़के कौशिक की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत की वजह दिल का दौड़ा पड़ना है। अभी तक की जांच में पुलिस ने किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिलने की बात कही है। हालांकि, महिला ने हत्या के दावे करके सनसनी फैसला दी, लेकिन अभी जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। गौरतलब है कि महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। उसने पति और सौतेले बेटे पर रेप का आरोप लगाया था, जिसकी जांच चल रही है।