स्पोर्ट्स

इस खिलाड़ी को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, वह बन गया है टीम इंडिया का पर्मानेंट खिलाड़ी

नई दिल्ली : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया के डब्ल्यूटीसी के फाइनल में एक बार फिर जगह बनाने के बाद जहां क्रिकेट के गलियारों में एक तरफ बधाईयों का तंता लगा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट पंडित और पूर्व खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि राहुल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर विकेट कीपर मिडिल ऑर्ड में खिलाना चाहिए तो वहीं अब सौरव गांगुली का एक बयान सामने आया है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि 23 साल के शुभमन गिल टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने का भी मंत्र दिया है।

सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज़ से बात करते हुए कहा ‘सबसे पहले टीम इंडिया को बधाई कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया। भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों जगह जीता है तो इसका कोई कारण नहीं है कि वह इसे फिर से नहीं जीत सकते (डब्ल्यूटीसी फाइनल)। अच्छी बल्लेबाजी करें, 350-400 रन बनाए और आप जीतने की स्थिति में होंगे।’

जब उनसे पूछा गया कि क्या शुभमन गिल टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं तो उन्होंने कहा ‘हां, वह पिछले छह-सात महीनों में शानदार रहा है। उसे और क्या करने की जरूरत है? वह अब एक पर्मानेंट खिलाड़ी है।’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड में खेला जाना है। ऐसे में भारत इंग्लिश परिस्थितियों में 2 से ज्यादा स्पिनर्स के साथ नहीं उतर सकता। इस सवाल के जवाब पर गांगुली ने कहा ‘अश्विन और जडेजा बहुत अच्छे रहे हैं। आपको अक्षर पटेल के बारे में भी बोलना होगा। वह शांती से निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। जब भी उसे गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो वह अच्छी गेंदबाजी करता है। जडेजा, अश्विन और अक्षर के होने से यह भारत की ताकत है। मुझे पता है कि आप तीनों को बाहर नहीं खेल सकते लेकिन वहां जबरदस्त क्षमता है।’

Related Articles

Back to top button