उत्तराखंड

उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम, अलर्ट जारी

देहरादून : पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलगे पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार राज्या के पर्वतीय जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसा पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में 16 से 20 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही ओलावृष्टि और बिजली गिरने से जान-माल के खतरे की संभावना बन सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। हल्की बारिश और तापमान में कमी आने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

Related Articles

Back to top button