मध्य प्रदेश

MP Board Examination 2023: पेपर लीक मामले में प्राचार्य सहित 5 सस्पेंड, 3 गिरफ्तार

धार (Dhar)। धार जिले में बोर्ड परीक्षा (board exam) का दौर अंतिम चरण में है। इस बीच 17 मार्च को हुए अंग्रेजी का पेपर सोशल मीडिया (paper social media) पर वायरल होने के मामले में तूल पकड़ लिया है। अंग्रेजी का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि अंग्रेजी के पेपर का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसके बाद मामला सामने आने के बाद जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन ने इस मामले में केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष के निलंबन के प्रस्ताव भेजे थे। प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्राचार्य सहित पांच लोगों को निलंबित किया है। वहीं इस पूरे मामले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर धार जिला जेल भेज दिया गया है।

जानकारी अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 17 मार्च को अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र हुआ। इसमें नालछा विकासखंड अंतर्गत चयनित परीक्षा केंद्र क्रमांक-5210 62 कन्या स्कूल नालछा में प्रश्न पत्र वितरण के बाद शेष रहे 8 प्रश्न पत्रों में से एक प्रश्न पत्र का फोटो मोबाइल से खींचकर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जाना पाया। इस दौरान एक अतिथि शिक्षक की परीक्षा केंद्र पर अनाधिकृत उपस्थिति भी पाई गई। प्रश्न पत्र का फोटो मोबाइल से खींचने व सोशल मीडिया पर वायरल होने से केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन के प्रस्ताव भेजे गए। परीक्षा केंद्र पर अनाधिकृत रूप से उपस्थित पाए गए एक अतिथि शिक्षक व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।इस प्रस्ताव पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निलंबन के आदेश जारी किए है। इसके तहत उमावि प्राचार्य संतोष कुमार यादव, बगड़ी, उच्च माध्यमिक शिक्षक रवींद्र कोचले हाईस्कूल सोड़पुर, उमावि मॉडल प्राचार्य रमेशचंद्र भाबोर नालछा, शिक्षक बाबुलाल पटेल हाईस्कूल सराय, मुकेश नायक कन्या हाईस्कूल नालछा को निलंबित किया गया है।

कलेक्टर ने बताया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया तत्काल रूप से फ्लाइंग स्कॉइड की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो यह पाया कि कन्या शाला नालछा के सेंटर से यह पेपर लीक किया गया है… हालांकि जब तक पेपर व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हुआ तब तक विद्यार्थी एग्जाम सेंटर पर पहुंच चुके थे और एग्जाम दे रहे थे लिहाजा एग्जाम को निर्विघ्न रुप से संपन्न कराया गया। इस मामले में 5 लोगों को निलंबित किया गया है। साथी नालछा थाने पर एक एफ आई आर दर्ज करवाई गई जिसमें अतिथि शिक्षक सुमित यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया साथी कुल 5 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई वहीं केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष को भी संदेह के घेरे में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button