उत्तराखंड

चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने की कसरत शुरू

गोपेश्वर: आगामी 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने और चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। चारधाम यात्रा के दौरान चमोली जिले में यातायात व्यवस्था सुचारु रूप संचालित हो इसके लिए चमोली पुलिस ने कसरत शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से जहां हाईवे के डेंजर जोन चयनित किये गये हैं, वहीं जिले में 30 स्थानों पर वैकल्पिक पार्किंग स्थलों के चयन के साथ ही वैकल्पिक मार्गों के रख-रखाव के लिये भी संबंधित विभागों से पत्राचार किया जा रहा है।

यात्रा मार्ग पर चमोली जिले में पांच नगर क्षेत्रों के साथ ही 14 कस्बे मौजूद हैं, लेकिन नगरों और कस्बों में पार्किंग के समुचित प्रबंध न होने के चलते यहां चार धाम यात्रा के दौरान यातायात का सुचारु संचालन पुलिस के चुनौती बना रहता है। जिसे देखते हुए पुलिस की ओर से जिले को चार सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें गौचर से नंदप्रयाग, नंदप्रयाग से हेलंग, हेलंग से लामबगड और लामबगड से बदरीनाथ चार सेक्टरों में बांटा गया है। यात्रा मार्ग पर गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, जोशीमठ, गोपेश्वर और बदरीनाथ के साथ ही भूस्खलन क्षेत्रों के समीप स्थाई के साथ ही वैकल्पिक पार्किंग चिह्नित की गई हैं, जिससे यात्राकाल के दौरान सड़क बंद होने की स्थिति में तीर्थयात्रियों को हाईवे पर दिक्कतों का सामना न करना होगा।

चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर जिले के 30 स्थानों पर पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है, वहीं जिले को चार सेक्टरों में बांटकर अधिकारी और जवानों की तैनाती की जा रही है। यात्रा काल के दौरान जाम की स्थिति से निपटने के लिये सभी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।

-नताशा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन, चमोली।

Related Articles

Back to top button