अजब-गजब
तेरे बिन लादेन- डेड और अलाइव का ट्रेलर: कॉमेडी का फुलडोज

नई दिल्ली: तेरे बिन लादेन- डेड और अलाइव का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह पहली फिल्म सीक्वल है। फिल्म में प्रद्युमन सिंह ओसामा बिन लादेन के गेट अप में नजर आ रहे हैं। मनीष पॉल, सिंकदर और पीयूष मिश्रा भी दिलचस्प किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में कॉमेडी का भरपूर मसाला दिख रहा है।