गुजरात के भरूच GIDC में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर, करोड़ो रुपये का सामान खाक
भरुच: गुजरात (Gujarat) के भरूच जीआईडीसी (Bharuch GIDC) में भीषण आग लगी है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम मौजूद है। आग की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि भरूच जीआईडीसी में एक पैकेजिंग कंपनी (packaging company) में भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर मालूम पड़ता है कि स्थिति भयानक हो सकती है। मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। प्राथमिक जानकारी के किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
बता दें कि हाल ही में गुजरात के वलसाड जिले (Valsad District) के वापी (Vapi) के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) में स्थित एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लगी थी। अगल-बगल की दो कंपनियां भी आग की चपेट में आ गईं थी। आएग पार काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। फ़िलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।