अमिताभ बच्चन के इस दोस्त के पास है उनकी ‘शहंशाह’ की स्टील आर्म जैकेट, बिग बी ने किया गिफ्ट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2023/03/Amitabh-Bachchan-2-764x430-1.webp)
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक (Megastar) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) यूं तो इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। लेकिन 12 फरवरी, 1988 को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई उनकी स्टारर फिल्म ‘शहंशाह’ (Shahenshah) का उनके फैंस में एक अलग ही क्रेज देखने को मिला है। इस फिल्म का डायलॉग आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है। ये अमिताभ बच्चन के करियर की यादगार फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म में एक्टर एक अलग लुक में एक खास तरह की जैकेट में नजर आए थे। जिसकी एक बाजू स्टील के जंजीरों से बनी हुई थी, लेकिन क्या आपको मालूम है कि 35 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘शहंशाह’ में जिस स्टील आर्म वाली जैकेट को बिग बी ने पहना था। वो अब कहां है? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अमिताभ बच्चन की वो ब्लैक स्टील आर्म वाली जैकेट कहां है। दरअसल, एक्टर ने अपने इस जैकेट को अपने एक तुर्की में रहने वाले दोस्त को गिफ्ट कर दिया है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त तुर्की अललशिख को अपनी यह जैकेट उपहार में भेंट किया है। जिसका खुलासा खुद बिग बी ने अपने एक ट्वीट में किया है। तुर्की अललशिख नाम के एक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ की तस्वीर को शेयर कर लिखा, “अमिताभ बच्चन महान और मनोरंजन जगत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक, आप न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए एक सम्मान हैं। आपके द्वारा भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद, यह बहुत मायने रखता है।”
जिसपर बिग बी ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक थैंक्यू नोट में लिखा, “मेरे प्यारे और सबसे अधिक विचारशील दोस्त.. मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने स्टील की भुजा वाली जैकेट का उपहार प्राप्त किया है। जिसे मैंने अपनी फिल्म ‘शहंशाह’ में पहना था.. किसी दिन मैं आपको बताऊंगा कि मैं इसे कैसे प्राप्त कर पाया.. मेरे आप के लिए प्यार।”
गौरतलब है कि फिल्म ‘शहंशाह’ 12 फरवरी, 1988 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन टीनू आनंद ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि, कादर खान, अमरीश पुरी और प्राण जैसे दिग्गज कलाकार अपने अहम भूमिका में नजर आए थे।