टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

IND vs AUS 3rd ODI में आज 2 विकेट चटकाते ही Mohammed Shami कायम कर लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह मिसाल, आज चेन्नई में इस ताज़ा सीरीज का आख़िरी और निर्णायक मुकाबला

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भी टीम जीतेगी, वह इस सीरीज को 2-1 से जीत लेगी। आज के मैच में 2 विकेट लेते ही भारत के घातक तेज़ बोलर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे।

आज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों को टिक कर खेलना होगा। साथ ही, अगर पहले बल्लेबाजी मिली, तो 250 से ऊपर स्कोर करना होगा। और अगर टारगेट चेज़ करना पड़ा, तो गेंदबाज़ों को धारदार गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को आउट करना होगा। वरना, धूल चाटनी पड़ेगी।

विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में सभी भारतीय बल्लेबाज टांय टांय फिस्स हो गए थे। आज उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। गेंदबाजों को भी जौहर दिखाना होगा। आमतौर पर हर कठिन परिस्थिति में टीम को ब्रेकथ्रू दिलाने वाले धारदार बोलर मोहम्मद शमी आज भी अपना करिश्मा दिखा सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का इतिहास बताता है कि अगर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) 2 विकेट चटका लेते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में एक नई मिसाल अपने नाम कर जाएंगे। वे टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड (Javagal Srinath) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। गौरतलब है जवागल श्रीनाथ ने अपने वनडे करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैचों में 33 विकेट चटकाए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट रहा था।

हालांकि, मोहम्मद शमी का औसत जवागल श्रीनाथ के मुकाबले बेहतर है। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अब तक खेले सिर्फ 21 मैचों में 32 विकेट चटका चुके हैं। आज यदि वे 2 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन जाएंगे।

रिकॉर्ड्स बताते हैं कि वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं कपिल देव (Kapil Dev), जिन्होंने 45 विकेट चटकाए थे। उनके बाद 36 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर अजित अगरकर हैं। बहरहाल, आज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए जान झोंक देना होगा।

Related Articles

Back to top button