PM मोदी के खिलाफ लगे गली-कूचे में पोस्टर, 100 लोगों पर FIR, 6 गिरफ्तार, क्या ‘आप’ है शामिल?
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से मिली बड़ी खबर के अनुसार, आज दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में 100 FIR दर्ज की हैं।
गौरतलब है कि, ये सभी FIR प्रिटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज की गईं। जबकि 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है। हालांकि पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था। वहीं आज पुलिस ने आम आदमी पार्टी के ऑफिस से निकलते हुए एक वैन को भी रोका। जिसमें से कुछ पोस्टर जब्त किए गए और फिर कुछ गिरफ्तारियां की गईं।
मामले पर दिल्ली स्पेशल CP दीपेंद्र पाठक ने मीडिया को बताया कि, प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत ये एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं पुलिस अब मामले की गहन विवेचना कर रही है।
गौरतलब है कि, बीते सोमवार को ‘आप’ ने आरोप लगाया था कि केंद्र ने दिल्ली का बजट रोकने की साजिश रची। वहीं, केजरीवाल ने PM मोदी को पत्र लिखकर ऐसा नहीं करने का भी अनुरोध किया था।