राज्यराष्ट्रीय

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,249 नए मामले सामने आए, 7927 पहुंचे एक्टिव केस

नई दिल्ली : देश में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपा रहा है। बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में पिछले तीन दिनों से लगातर कोरोना संक्रमण के हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।वहीं, आज भी कोरोना के नए मामले एक हजार से अधिक रिकॉर्ड किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कोरोना के आंकड़े जारी किए। जिसके अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के वायरस के 1,249 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 हजार 927 हो गई है। तो वहीं कोरोना वायरस से कर्नाटक और गुजरात में एक-एक मौत हुई। जिसके मुताबिक देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाथ 30 हजार 818 हो गई है। यह आंकड़े सुबह 8 बजे अपडेट किए गए हैं। वहीं कोरोना वायरस में दैनिक सकारात्मकता 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Positivity Rate) 1.14 प्रतिशत आंकी गई है।

देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ कोविड के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,00,667) दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड के सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है।भारत में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 05 हजार 316 कोविड टेस्ट के साथ अब तक कोविड का पता लगाने के लिए 92.07 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button