PTI के सोशल मीडिया हेड का ‘अपहरण’, इमरान खान ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2023/03/Imran-1.jpg)
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चेयरमेन इमरान खान ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की आलोचना की है और पंजाब और इस्लामाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के सोशल मीडिया हेड अजहर माशवानी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इमरान खान ने आरोप लगाए कि पुलिस ने माशवानी का अपहरण किया है।
पीटीआई चीफ इमरान खान ने ट्वीट करते हुए पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इमरान खान ने लिखा कि ‘बहुत हुआ! पंजाब और इस्लामाबाद की पुलिस सभी नियमों को बेशर्मी के साथ तोड़ रही है और पीटीआई कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही हैं। आज अजहर माशवानी को दोपहर में लाहौर से उठा लिया गया और वह कहां है, इसकी भी जानकारी नहीं है। इससे पहले 18 मार्च को भी पुलिस ने सीनेटर शिबली फराज और ओमर सुल्तान को बुरी तरह पीटा था।’
इमरान खान ने लिखा कि ‘हसन नियाजी को भी जमानत मिलने के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया था और उन पर नए चार्ज लगा दिए गए थे ताकि उन्हें जेल में बंद रखा जा सके। इमरान खान ने कहा कि मैं पंजाब पुलिस के आईजी और अन्य अधिकारियों की तस्वीरें उनके आपराधिक व्यवहार के चलते मानवाधिकार संगठनों को भेज रहा हूं। ताकि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन उनकी पहचान कर सकें, जो गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लेने वालों, अवैध रूप से लोगों के घरों में घुसने वालों और हिरासत में प्रताड़ित करने वालों की पहचान कर सकें।’
पीटीआई के नेता और पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भी अजहर माशवानी को हिरासत में लेने की आलोचना की। उन्होंने मांग की कि अजहर को कोर्ट में पेश किया जाए और उनके खिलाफ लगे आरोपों की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाए। बता दें कि बीते हफ्ते में भी रावलपिंडी की पुलिस ने रात में दबिश देकर 30 से ज्यादा पीटीआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।