राष्ट्रीय

आजादी के अमृत महोत्सव में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया – PM मोदी

बेंगलुरू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राज्य के बेंगलुरु और चिक्काबल्लापुर जिलों में विभिन्न उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शनिवार को कर्नाटक पहुंचे। यहां एचएएल हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर आवास मंत्री वी. सोमन्ना भी उपस्थित थे। इसके बाद पीएम विशेष हेलिकॉप्टर से चिक्काबल्लापुर के लिए रवाना हुए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया है। कई बार लोग पूछते हैं कि भारत इतने कम समय में विकसित कैसे होगा? इतनी चुनौतियां हैं, इतना काम हैं, ये इतने कम समय में ये कैसे पूरा होगा? इस सवाल का एक ही जवाब है सबका प्रयास है। बीते 9 सालों में भारत में भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत ईमानदारी से, बहुत कुशलता से कार्य करने का प्रयास किया गया है। देश में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े अनेक रिफॉर्म किए गए हैं।

उन्होंने कहा चिक्काबल्लापुर की भूमि ने लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करके मानवता की सेवा के मिशन को पोषित किया है। ये उपलब्धियां अद्भुत रही हैं। साथ ही आज यहां जिस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जा रहा है, वह इस महान मिशन को और मजबूत करेगा। हमारा प्रयास भारत के हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का रहा है। हमने गरीब मिडिल क्लास के आरोग्य को प्राथमिकता दी है। हमने देश में सस्ती दवाओं की दुकानों, जनऔषधि केंद्र खोले हैं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिक्काबल्लापुर में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button