मुंबई इंडियंस की इस्सी वॉन्ग ने रचा इतिहास, विमेंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं
नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इस्सी वॉन्ग विमेंस प्रीमियर लीग में पहली हैट्रिक लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की। इस्सी वॉन्ग ने यूपी वॉरियर्स की पारी के 13वें ओवर में तीन बल्लेबाजों को आउट करके इतिहास रचा। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। वॉन्ग ने यूपी की पारी के शुरुआत में ही कप्तान एलिसा हीली को आउट करके मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई थी।
वॉन्ग ने हैट्रिक लेने से पहले दो ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके बाद 13वें ओवर में वॉन्ग ने किरन नगविरे (43) को आउट करके ओवर की दूसरी गेंद पर पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर सिमरन शेख को आउट करके लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाए। उन्होंने चौथी गेंद पर भी विकेट झटका। वॉन्ग ने सोफी एक्लेस्टोन को क्लीन बोल्ड करके हैट्रिक पूरी की। उन्होंने इस ओवर में दो खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड किया, जबकि एक कैच आउट करवाया। इसी के साथ वॉन्ग विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं हैं। वॉन्ग ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट झटके।
मुंबई इंडियंस शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स को 72 रन से हराकर फाइनल में पहुंची। अब रविवार को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मुंबई ने एलिमिनेटर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 17.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई।
विमेंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने के साथ इस्सी वॉन्ग टूर्नामेंट के पहले सीजन में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गईं हैं। उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली यूपी की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन हैं, जिनके नाम 9 मैचों में 16 विकेट है।