हारिस रऊफ ने वाघा बॉर्डर पर PSL ट्रॉफी के साथ मनाया जश्न, भारतीय फैंस ने जमकर किया ट्रोल
नई दिल्ली : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें वह पीएसएल ट्रॉफी के साथ वाघा बॉर्डर पहुंचे। इस घटना का वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। हारिस रऊफ पाकिस्तान दिवस के खास मौके पर वाघा बॉर्डर पहुंचे थे, इस दौरान उनके साथ पाकिस्तान के स्टार भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम भी नजर आए। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। बता दें, लाहौर कलंदर्स लगातार दूसरी बार शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीतने में सफल रही है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने मुल्तान सुल्तान पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
लाहौर कलंदर्स ने हारिस रऊफ के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा ‘हारिस रऊफ वाघा बॉर्डर पर पीएसएल 8 ट्रॉफी लेकर आए’, इसके अलावा भी इस फ्रेंचाइजी ने इस घटना की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। भारतीय फैंस ने इस दौरान उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक फैन ने लिखा ‘ये क्या जीत लिया.. इंडिया में इससे ज्यादा पैसा तो लोकल मैच पर लग जाते हैं’, वहीं एक फैन ने कहा ‘आईपीएल का नाम सुना है?’