US में फिर गोलीबारी, एक स्कूल में महिला ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, 3 बच्चों समेत 7 की मौत
वाशिंगटन : अमेरिकी स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं नहीं थम रही हैं। ताजा घटना में नैशविल के एक स्कूल में महिला ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में हमलावर को ढेर कर दिया है। साथ ही मृतकों की पहचान भी हो चुकी है। टेक्सस समेत अमेरिका के कई क्षेत्रों से स्कूल में गोलीबारी की घटना सामने आ चुकी है।
सोमवार को हुई घटना में 3 बच्चे और 3 अधेड़ मारे गए हैं। इनमें एवलिन डिकहॉस, हैली स्क्रग्स और विलियम किनी (सभी की उम्र 9 साल) और 61 वर्षीय सिंथिया पीक, 60 वर्षीय कैथरीन कूंस और 61 साल के माइक हिल शामिल हैं। माना जा रहा है कि हमलावर नैशविल के इसी कोवेनेंट स्कूल की पूर्व छात्रा रह चुकी है। कहा जा रहा है कि हमलावर का कई अन्य स्थानों को भी निशाना बनाने का प्लान था।
पुलिस को कोवेनेंट स्कूल में गोलीबारी की जानकारी सुबह 10:30 बजे मिली। मेट्रोपॉलिटन नैशविल पुलिस डिपार्टमेंट के प्रवक्ता डॉन एरॉन ने बताया कि गोलीबारी इतनी तेज थी कि अधिकारी उसकी आवाज सुन सकते थे। उन्होंने बताया कि हमलावर के पास कम से कम दो सेमी ऑटोमैटिक राइफल और हैंडगन थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 सदस्यीय दल ने उसे ढेर कर दिया।
गोली लगने से घायल हुए तीन बच्चों को मुनरो कैरल जूनियर चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। खास बात है कि अमेरिका में स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं नई नहीं हैं, लेकिन इनमें महिला हमलावरों का शामिल होना सामान्य नहीं है। साल 1966 से लेकर अब तक हुईं 191 ऐसी घटनाओं में केवल 4 में हमालवर महिला रही है।