टॉप न्यूज़व्यापार
EV स्टेशन के लिए तीन तेल कंपनियों को 800 करोड़ रुपये, जनता के लिए होंगे चार्जिंग स्टेशन
नई दिल्ली। देश में 7,432 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने तीन सरकारी तेल कंपनियों को 800 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी है। मंत्रालय ने इसके तहत 560 करोड़ रुपये को जारी भी कर दिया है।
मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को मंजूर रकम का 70 फीसदी हिस्सा पहले ही दे दिया है। यह चार्जिंग स्टेशन जनता के लिए होंगे। इसे मार्च, 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल देश में कुल 6,585 चार्जिंग स्टेशन हैं। नए 7,432 स्टेशनों से ईवी के चार्जिंग का नेटवर्क बढ़ेगा। भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि इससे देश में ई-वाहन के परिवेश को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही लोगों को भी सुविधा मिलेगी।