फीचर्डराष्ट्रीय

पठानकोट में घुसपैठ की साजिश नाकाम, BSF ने एक घुसपैठिए को मार गिराया, दो फरार

101086-63588-loc-zee-news-apदस्तक एजेन्सी/ नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक पठानकोट में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने आतंकी घुसपैठ की साजिश नाकाम कर दी है। पठानकोट में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने देर रात एक संदिग्ध घुसपैठिये को मार गिराया है। पठानकोट से सटे बामियाल में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक तीन आतंकियों का एक ग्रुप इस इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। तभी बीएसएफ के जवानों ने उन्हें देख लिया। तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध घुसपैठियों को वहीं ढेर कर दिया। जबकि दो आतंकियों के बारे में यह बताया जा रहा है कि वे सभी फरार हो गए। कहा जा रहा है कि वह पाकिस्तान की तरफ भागने में कामयाब हो गए।

गौर हो कि बामियाल बॉर्डर वही जगह है जहां से पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकियों ने घुसपैठ की थी। इस बीच 26 जनवरी के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट है और सेना के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। पठानकोट एयरबेस हमले के बाद इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button