टीवी एक्ट्रेस माही विज हुईं कोविड पॉजिटिव, वीडियो शेयर कर बयां किया अपना दर्द
मुंबई : देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। कई सेलेब्स भी इसके शिकार हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस (Actress) किरण खेर (Kirron Kher) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) इसकी चपेट में आई थीं। वहीं अब टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) भी कोरोना का शिकार हुई हैं। उन्होंने चार दिन पहले अपना कोविड टेस्ट करवाया था। जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर दी हैं।
वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें फीवर और कई अन्य लक्षण दिखने पर उन्होंने तुरंत अपना कोविड टेस्ट करवाया। जबकि सब उन्हें यह कह रहे थे कि मत करवाओ वेदर चेंज हुआ है, फ्लू है, लेकिन इसके बावजूद अभिनेत्री ने अपना टेस्ट करवाया क्योंकि वो सेफ रहना चाहती थी। उनके घर में बच्चे भी हैं। उनका कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वीडियो में वो काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। क्योंकि वो अपने बेटी से दूर हैं।
उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि यह पहले कोविड पॉजिटिव से भी ज्यादा बेकार एक्सपीरियंस है। उन्हें कुछ दिनों से सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। वीडियो में उन्होंने कहा कि आप लोग सेफ रहिए लापरवाही मत बरतिए। माही विज ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मैं कोविड पॉजिटिव हूं। जब मैं अपनी बेटी को मेरे लिए रोते देखती हूं तो अपने बच्चों से दूर दिल टूट जाता है। कृपया अपना ख्याल रखें इसे आसानी से न लें। यह कोविड गंभीर है। कोविड पर मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। मेरे जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।”
बता दें कि एक्ट्रेस के इस खबर के सामने आते ही फैंस से लेकर सेलेब्स सभी उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एक्ट्रेस माही विज कई टेलीविजन धारावाहिक शो में काम कर चुकी हैं। जिसमें ‘लाल इश्क’, ‘बालिका वधू’, ‘शुभ कदम’ जैसे कई सीरियल्स शामिल है।