कटरा : चैत्र नवरात्र के 9 दिनों में 3.20 लाख श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले नवरात्र पर 33,850, दूसरे पर 32,678, तीसरे पर 33,400, चौथे पर 40,000, 5वें पर 43,000, 6वें पर 35,000, 7वें पर 35 हजार, 8वें पर 35,000 श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के भवन पर नमन किया।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा श्री माता वैष्णो देवी जी के पवित्र मंदिर में चैत्र नवरात्र के दौरान सार्वभौमिक शांति, सद्भाव, समृद्धि और मानवता के स्वास्थ्य के लिए आयोजित 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का वीरवार को रामनवमी के पावन अवसर पर पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत सिंह, एस.डी.एम. भवन सुधीर बाली, श्राइन बोर्ड के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा तीर्थयात्रियों ने धार्मिक समारोहों में भाग लिया। शतचंडी महायज्ञ का रोजाना सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक सीधा प्रसारण होता था।