दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में आए 521 नए मामले

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने एक बार फिर अपना आतंक फैलाना शुरू कर दिया हैं। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 521 मामले दर्ज किए गए। पिछले साल 27 अगस्त के बाद दिल्ली में पहली बार सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा साझा किए गए रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 521 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, और वहीं 216 ठीक हुए और एक मरीज की मौत भी हुई है लेकिन उसकी मौत की असली वजह कोरोना नहीं है। सक्रिय मामले 1710

गौरतलब हो कि इससे पहले दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 293 नए मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी। जबकि संक्रमण दर 18.53 प्रतिशत थी। इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 429 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 16.09 प्रतिशत रही थी. वहीं, शनिवार को कोविड-19 के 416 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 14.37 प्रतिशत रही थी। आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले में तेजी आई हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 711 नए मामले और 4 मौतें हुई हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,792 है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना को लेकर पूरा इंतजाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने से हमें अंदाजा था कि दिल्ली में भी मामले बढ़ेंगे। इसे देखते हुए अस्पतालों में तैयारियां की जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि हमारे पास आवश्यक मात्रा में ऑक्सीजन और लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध है। इसलिए फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मास्क का प्रयोग करें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।

Related Articles

Back to top button