मुकेश अंबानी एशिया के फिर बने सबसे धनवान, अडानी का हुआ बुरा हाल
मुंबई : दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में भारत के मुकेश अंबानी एशिया में सबसे ऊपर आ गए हैं. प्रतिष्ठित संस्था फोर्ब्स की ओर से मंगलवार को जारी लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 83.4 बिलियिन डॉलर है. इससे पहले भी वह एशिया के सबसे अमीर शख्सियत रहे हैं. वह दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं, कुछ महीनों पहले तक दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स रहे गौतम अडानी अब 24वें नंबर पर खिसक गए हैं.भारत के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस व्यक्ति बनकर उभरे हैं. फोर्ब्स (Forbe’s) ने 2023 के अरबपतियों की लिस्ट जारी करते हुए ये जानकारी शेयर की है. इसके मुताबित, हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिसर्च रिपोर्ट के कारण भारी नुकसान झेलने वाले गौतम अडानी (Gautam Adani) इस लिस्ट में 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
बीते 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म की रिपोर्ट पब्लिश होने से पहले 126 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान थे. हालिया जारी रिच लिस्ट के आंकड़ों में सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि दुनिया के Top-25 Billionaires की कुल संपत्ति में इस साल अब तक गिरावट दर्ज की गई है.
एशिया के सबसे अमीर का ताज फिर से अपने सिर सजाने वाले Mukesh Ambani दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में नौंवे नंबर पर हैं. 65 वर्षीय भारतीय उद्योगपति की कुल नेटवर्थ 83.4 अरब डॉलर है. फोर्ब्स के मुताबिक, बीते साल 2022 में ही अंबानी की Reliance Industries 100 अरब डॉलर से अधिक की आय हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई था. नई लिस्ट के मुताबिक, सूची में Mukesh Ambani माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर, गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और डेल टेक्नोलॉजीज के माइकल डेल से ऊपर बने हुए हैं. अंबानी पिछले साल लिस्ट में 90.7 अरब डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर थे.
रिलायंस का कारोबार तेल, गैस, टेलीकॉम समेत अन्य सेक्टर्स में फैला हुआ है और ग्रुप का रिलायंस रिटेल बिजनेस लगातार नई बुलंदियों को छू रहा है. बता दें अंबानी ने अपनी तीनों बच्चों ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस ग्रुप में अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी हैं. मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Aakash Ambani) ग्रुप के टेलीकॉम बिजनेस Jio Infocom के डायरेक्टर हैं. इसके अलाना बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) रिटेल बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं. अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के कंधों पर रिलायंस के न्यू एनर्जी वेंचर्स का दारोमदार है.
Forbe’s लिस्ट के मुताबिक, बीते साल दुनिया के टॉप-3 अरबपतियों में शामिल रहे गौतम अडानी इस साल लगातार नीचे खिसकते जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल अडानी की कुल संपत्ति (Gautam Adani Net Worth) अब 47.2 अरब डॉलर है और Billionaires List में 24वें नंबर पर हैं. हालांकि, वे मुकेश अंबानी के बाद भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. साल 2023 गौतम अडानी के लिए सबसे खराब साबित हुआ है और अभी भी हो रहा है. अंबानी की दौलत अडानी से 36.2 अरब डॉलर ज्यादा है.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के महीनेभर बाद ही उनकी संपत्ति 60% घट गई और अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 100 अरब डॉलर के नीचे पहुंच गया. इस गिरावट के चलते अमीरों की लिस्ट में पहले अडानी टॉप-10 से बाहर हुए, फिर टॉप-20 और टॉप-30 की लिस्ट से बाहर होकर 34वें पायदान पर पहुंच गए थे. हालांकि, मार्च के मध्य में उनके शेयरों में कुछ रिकवरी दिखाई दी और वे वापस टॉप-25 में शामिल हो गए.
फोर्ब्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल जेफ बेजोस (Jeff Bejos) को भी सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, उनकी कंपनी Amazon के शेयरों में 38 फीसदी की गिरावट आई और अमीरों की लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर हैं. अडानी और बेजोस के बाद टेस्ला सीईओ एलन मस्क एक साल पहले की तुलना में 39 अरब डॉलर कम संपत्ति के साथ अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. मस्क की नेटवर्थ 180 अरब डॉलर और बेजोस की कुल संपत्ति 114 अरब डॉलर है.
वहीं 211 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फ्रांस के अरबपति और लग्जरी गुड्स टाइकून, LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) पहली बार इस लिस्ट में नंबर-1 पर हैं. इस बीच दुनिया के 25 सबसे रईस लोगों की कुल संपत्ति 2,100 अरब डॉलर दर्ज की गई है. यह आंकड़ा 2022 में 2,300 अरब डॉलर रहा था. रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के इन अमीरों की संपत्ति में दो तिहाई की गिरावट देखने को मिली है.
नई लिस्ट में आईटी दिग्गज HCL के शिव नाडर (Shiv Nadar) 25.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं चौथे पायदान पर वैक्सीन किंग के रूप में पहचाने जाने वाले साइरस पूनावाला (cyrus poonawalla), पांचवें पर स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal), छठे नंबर पर ओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल (Savitri Jindal), सातवें नंबर पर सन फार्मा के दिलीप सांघवी (Dilip Shanghvi) और आठवें पायदान पर D-Mart के राधाकृष्ण दमानी (Radhakrishna Damani) हैं. वहीं लिस्ट में नौंवे स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला और दसवें पर उदय कोटक को रखा गया है.