दिल्ली

आज हनुमान जयंती, दिल्ली-बंगाल-बिहार में तैनात पुलिस फोर्स, बजरंगबली के मंदिरों में भक्तों की सुबह से भीड़

नई दिल्ली. आज जहां देशभर में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई जा रही है। वहीं आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का आना शुरू हो चूका है। ऐसे में कई राज्यों में शोभायात्रा निकाली जाने को है। वहीं बीते हफ्ते रामनवमी पर हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इन राज्यों में बंगाल (West Bengal), बिहार (Bihar) के साथ अब राजधानी दिल्ली (Delhi) भी शामिल हैं, जहां बीते साल हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी।

बात बंगाल से शुरू करें तो यहां के हुगली में पिछले दिनों पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं हुई थीं, इसे देखते हुए पुलिस ने इलाके में माहौल का जायजा लेने के लिए रात में फ्लैग मार्च किया था। वहीं, बिहार के नालंदा में भी फिलहाल पुलिस फोर्स तैनात है। यहां के SP अशोक मिश्रा ने कहा कि, हमारी कोशिश यह है कि शांति बनी रहे। सद्भावना मार्च से पहला दिन बहुत अच्छा रहा। हम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील करते हैं और अगर कोई समस्या है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

गौरतलब है कि, इससे पहले बीते बुधवार को रामनवमी पर हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। मंत्रालय ने कहा था कि हनुमान जयंती पर सब तरफ शांति बनी रहे, इसके लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखें। हर ऐसी चीज पर नजर रखें, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की जरा सी भी आशंका हो।

Related Articles

Back to top button