मनोरंजन

सलमान खान ने फिल्में नहीं चलने की बताई वजह, फिर हुए ट्रोल

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में हैं। सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म किसी का भाई किसी की जान के चार्टबस्टर गानों ने दर्शकों को जी भर कर एंटरटेन किया है। ऐसे में अब जब फिल्म अपनी रिलीज के करीब बढ़ रही है, तो सुपरस्टार लगातार अलग-अलग फ्लेवर के साथ पेश किए गए गानों के जरिए दर्शकों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।

इसकी शुरुआत सुपरस्टार ने अपने रोमांटिक सॉन्ग ‘नैयो लगदा’ के साथ की और उसके बाद एक पंजाबी डांस नंबर बिल्ली बिल्ली जारी किया। इसके बाद फिर फॉलिंग इन लव आया और हाल में फिल्म का बठुकम्मा पेश किया गया, जिसमें एक कल्चरल सॉंग की झलक दिखाई दी। अब बारी फिल्म के एक और धमाकेदार गाने ‘येंतम्मा’ की है, जो दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं होने वाला है।

इस बीच हाल ही में एक इवेंट में सलमान खान शामिल हुए, जहां उन्होंने कई टॉपिक्स में बात की। इस दौरान सलमान खान ने बॉलीवुड फिल्मों के अच्छा न परफॉर्म करने के सवाल पर भी रिएक्ट किया। सलमान ने बताया कि आखिर क्यों हिंदी फिल्में अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही हैं।

इवेंट में सलमान ने कहा, ‘हमारी जो हिंदी फिल्में हैं, वो चल नहीं रहीं। खराब फिल्में बनाओगे तो कैसे चलेंगी? सिंपल है। अब हर एक के दिमाग में ये होता है कि हम मुगल-ए-आजम बना रहे हैं, शोले बना रहे हैं, हम आपके हैं कौन बना रहे हैं, दिलवाले बना रहे हैं, क्योंकि आज के हमारे कुछ डायरेक्टर्स, जिनके साथ मैंने इंटरेक्ट किया है, नाम ले सकता हूं लेकिन लूंगा नहीं। वो पूरे हिन्दुस्तान को कोलाबा से लेकर अंधेरी तक में समझते हैं।

सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म 21 अप्रैल को ईद पर दुनिया भर में रिलीज़ होगी।

Related Articles

Back to top button