ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर 24 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने बीती रात सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने धरपकड़ करते हुए 24 लोगों को पकड़ लिया और उन सभी को पकड़कर थाने ले आई। इनके खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई करते हुए आगे से कभी भी खुले में शराब का सेवन न करने की हिदायत दी। गौतम बुद्ध नगर में पुलिस आए दिन सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है। बावजूद इसके कुछ लोग खुले में जाम छलकाने से बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही नजारा बीटा 2 थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां पर सेक्टर अल्फा वन के कमर्शियल बेल्ट में काफी लोग खुले में ही शराब का सेवन कर रहे थे। जमकर मौज मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान बीटा 2 पुलिस को यह सूचना दी गई कि कमर्शियल बेल्ट में खुले में शराब का सेवन किया जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद बीटा 2 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी। पुलिस को देखकर वहां पर भगदड़ मच गई और काफी लोग भाग गए। लेकिन इस दौरान पुलिस ने 24 लोगों को पकड़ लिया और सभी लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। इस दौरान सभी लोगों की जानकारी लिखी गई और सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 290 के तहत कार्रवाई भी की गई।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने सभी को हिदायत दी कि आगे से कभी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन ना करें। अगर दोबारा से पकड़े गए तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश के बाद लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जो खुले में शराब का सेवन कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी।