उत्तर प्रदेशराज्य
पिता ने रची बेटी की हत्या की खौफनाक साजिश, ऐसे उतारा मौत के घाट
देवरिया : देवरिया पुलिस ने नदी में मिले किशोरी के शव मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, लड़की को किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता ने ही जान से मार दिया और शव नदी में फेंक दिया। इस मामले में लड़की के प्रेमी को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है । पुलिस पिता पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि महुआडीह थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी तीन से लापता थी।
दो अप्रैल को उसका शव छोटी गंडक नदी में उतराता मिला था। पीएम रिपोर्ट में लड़की की मौत का कारण दम घुटना आया था। इसके बाद पुलिस ने माता- पिता सहित आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसमें देर शाम को पुलिस ने चाचा, पिता व प्रेमी को छोड़कर महिलाओं को घर भेज दिया। इनसे पूछताछ जारी रही।