सलमान खान ने विदेश से मंगाई बुलेट-प्रूफ कार, मिली थी जान से मारने की धमकी
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान को बीते दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी. हालांकि, सलमान कभी इन धमकियों से नहीं घबराए नहीं और अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए निकल पड़े. वहीं, अब उन्होंने अपनी सुरक्षा का पुख्ता इंतजार भी कर लिया है. सलमान खान की सिक्योरिटी तो पहले ही बढ़ा दी गई थी. वहीं, अब उन्होंने अपनी गाड़ियों के कलेक्शन में एक महंगी गाड़ी जोड़ ली है. सलमान ने हाल ही में बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी है. इस गाड़ी में वो मुंबई की सड़कों में बेफिक्र होकर घूमते नजर आए.
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने धमकी भरा खत भेजा था. इस खत के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. वहीं, अब अपनी सुरक्षा और भी तगड़ी करने के लिए सलमान खान ने निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है. ये बुलेटप्रूफ कार सलमान खान के काफिले में शामिल हो गई है. ये कार सलमान खान ने विदेश से इम्पोर्ट करवाई है. इस एसयूवी कार को जापानी निर्माता कंपनी बनाती है, लेकिन कंपनी भारत में यह कार नहीं बेचती है. ये कार पूर्व एशियाई देशों और खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा बिकती है. वहीं, अब सलमान ने ये महंगी कार अपनी सिक्योरिटी में लगा दी है.
सलमान खान अपनी नई कार में मुंबई की सड़कों पर बेफिक्र होकर घूमते दिखाई दिए. सलमान के साथ एक काले रंग की Toyota Fortuner थी और इसके आगे सलमान खान की प्राइवेट सिक्योरिटी थी और पीछे एक Mahindra Bolero Neo लगाई गई थी, इस कार में पुलिसकर्मी थे. Nissan Patrol के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.6-लीटर V8 पेट्रोल इंजन है. इसके इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, कार में कार में रियर लॉकिंग डिफरेंशियल भी है.