चुनौतियों का सामना करना सीखें युवा : अखिलेश
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे चुनौतियों का सामना करना सीखें तथा मेहनत व लगन से अपना लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने कहा कि वही देश आगे बढ़ा है जिसने अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए। मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 62वीं राष्ट्रीय वालीबाल चैम्पियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि शिक्षा खेल व संगीत की कोई सीमा नहीं होती और इनके लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सरहदें भी कोई मायने नहीं रखती। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेल को प्रोत्साहन देने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में विजयी टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। फाइनल मैच में तमिलनाडु ने उत्तराखंड को हराकर चौम्पियनशिप जीती वहीं महिला वर्ग में रेलवे ने केरल को हराया।