इस वीकेंड भारत के इन 8 बल्लेबाजों ने दिखाए तूफानी तेवर, दिखी एक से एक शानदार पारी
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 को शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं। इस सीजन के दो वीकेंड निकल चुके हैं, जहां दो-दो मुकाबले देखने को मिले। हालांकि, 8 और 9 अप्रैल को शनिवार और रविवार के दिन भारतीय बल्लेबाजों का जलवा आईपीएल 2023 में देखने को मिला। एक तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने आईपीएल के 16वें सीजन के दूसरे वीकेंड को अपने नाम किया, जहां कई ऐतिहासिक पारियां देखने को मिलीं।
सबसे पहले बात करते हैं राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल की, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 31 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। वहीं, दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने सीएसके के लिए खेलते हुए सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और वे 27 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन रविवार को 6 भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी तेवर दिखाए।
रविवार 9 अप्रैल को पहले मैच में गुजरात टाइटन्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विजय शंकर ने 24 गेंदों में नाबाद 63 रनों की पारी खेली। वहीं, वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के लिए 40 गेंदों में 83 रन बनाए। वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे। इसके बाद रिंकू सिंह ने महज 21 गेंदों में 38 रन बना दिए, जिनमें से 30 रन उन्होंने आखिरी की 5 गेंदों में 5 छक्के ठोककर बनाए और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। ये हाई स्कोरिंग मैच नहीं था, लेकिन पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की पारी को देखें तो ऐसा लगेगा कि ये बड़ा मैच रहा होगा, क्योंकि उन्होंने 66 गेंदों में नाबाद 99 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 143 रन था। इसके बाद खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 38 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए।