राज्यराष्ट्रीय

बैसाखी पर माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, 5 की मौत

नई दिल्ली : बैसाखी पर माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं के साथ आज फिर बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, गढ़शंकर के अंतर्गत पड़ते बीत क्षेत्र की शिवालिक की पहाडिय़ों में गांव गढ़ीमानसोवाल में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हालांकि मरने वालों की संख्या आधा दर्जन के करीब हो सकती है, पर फिलहाल 5 मौतों की ही पुष्टि हो सकी है।

श्री चरण छोह गंगा से मुख्य सेवादार ने बताया कि मृतक श्रद्धालू उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले है। यह सारे पैदल चल रहे थे और एक ट्रक के नीचे आने से इनकी मौत हो गई। श्रद्धालु बैसाखी के अवसर गुरु रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब में माथा टेकने आए थे।

बता दें कि गत दिवस ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरने से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 11 अन्य घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। इस सबके बीच पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल से कोई भी वाहन निकलने के लिए मना किया था फिर भी उक्त ट्रक के जाने से पैदल जा रहे श्रद्धालू चपेट में आ गए।

Related Articles

Back to top button