‘वो बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी था…’, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में सुनाई ‘चौथी पास राजा’ की कहानी
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए नोटबंदी और कृषि क़ानूनों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की। केजरीवाल सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए एक चौथी पास राजा की कहानी सुनाई।
केजरीवाल ने कहा राजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर देश को जमकर लूटा। उसने सरकारी ठेके अपने दोस्त को दे दिए। देश की बैंकों को सबसे पहले लूटा गया। इन सबसे देश भयंकर महंगाई आ गई। महंगाई से परेशान होकर लोगों ने आवाज़ उठाई तो राजा ने कहा जो उनके ख़लिाफ़ बोलेगा उसे जेल में डाला जाएगा। राजा ने एक-एक को जेल में डालना शुरू कर दिया। उन्होंने फ़र्ज़ी डिग्री मामले में प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चौथी पास राजा ने एमए की फर्जी डिग्री बनवाई, जब आरटीआई के जरिए इस बारे में जानकारी मांगी गई तो उसने लोगों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया।
मुख्यमंत्री ने चौथी पास राजा की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक से की जो अपने समय में उल्टे सीधे फ़ैसले लेने के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कि किस तरह से एक दिन रात को आठ बजे राजा ने सभी चलते हुए नोटों को बंद कर दिया। इस घटना से पूरे देश में हाहाकार मच गया। लोगों के धंधे तक चौपट हो गए। इसके साथ ही उन्होंने किसानों के कानूनों का भी जिक्र किया। राजा की मूर्खता की वजह से तीन काले कानून पास कर दिए। इससे पूरे देश के किसान सड़कों पर उतर आए।
केजरीवाल ने स्वयं की तारीफ़ करते हुए कहा कि चौथी पास राजा के देश में एक छोटे राज्य का मुख्यमंत्री था जो लोगों के लिए काम करता था और वह कट्टर ईमानदार था। वह देशभक्त एवं पढ़ा लिखा मुख्यमंत्री था।