उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
मोदी का विरोध करने वाले छात्रों पर लिया जा सकता है ये ACTION
दस्तक टाइम्स / बीबीएयू में ‘मोदी मुर्दाबाद’ और ‘मोदी गो बैक’ के नारे लगाने वाले स्टूडेंट्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जानें क्या कहना है कॉलेज प्रशासन का…
बीबीएयू में मोदी ने जैसे ही माइक संभाला, कुछ छात्र मोदी मुर्दाबाद, मोदी ‘गो-बैक’ के नारे लगाने लगे। रोहित मामले में अचानक हुई इस घटना से मोदी कुछ क्षण के लिए ठिठक गए। नारे लगाने वाले रामकरन निर्मल और अमरेंद्र को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। नारे लगाने वाले छात्रों ने कहा कि पीएम तक बात पहुंचाने के लिए उनके पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था।
बीबीएयू में मोदी का विरोध करने वालों को शुक्रवार रात को ही यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था। वीसी के मुताबिक कॉलेज प्रशासन मीटिंग के बाद ये तय करेगा कि इन छात्रों पर क्या एक्शन लिया जाए।
चर्चा के मुताबिक छात्र अमरेंद्र की डिग्री रोकी जा सकती है साथ ही रामकरन के मेडल और डिग्री दोनों रोके जा सकते हैं।