एमएस धोनी के नाम दर्ज हुआ एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में बने नंबर-1 विकेट कीपर
नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वह टी20 क्रिकेट में बतौर विकेट कीपर अब सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को पछाड़ा है जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा हैं। धोनी ने यह खास उपलब्धि एसआरएच के कप्तान एडन मार्क्रम का कैच पकड़कर हासिल की। बता दें, इस मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से धूल चटाते हुए सीजन-16 का अपना चौथा मुकाबला जीता।
पारी का 13वां ओवर लेकर आए महेश तीक्षणा की पांचवी गेंद पर मार्क्रम बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर इस जादुई स्पिनर ने हैदराबाद के कप्तान को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। ऐसे में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा धोनी के दस्तानों में गई। इस कैच के साथ सीएसके के कप्तान टी20 क्रिकेट में बतौर कीपर सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बने। धोनी अभी तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बतौर विकेट कीपर 208 कैच लपक चुके हैं। उन्होंने इस लिस्ट में क्विंटन डी कॉक को पछाड़ा है जिनके नाम 207 कैच हैं।
बतौर विकेट कीपर टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी
एमएस धोनी- 208
क्विंटन डी कॉक- 107
दिनेश कार्तिक- 205
कामरान अकमल- 172
दिनेश रामदीन- 150
2006 में अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने वाले धोनी ने अभी तक इस फॉर्मेट में कुल 356 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 208 कैच पकड़ने के अलावा 85 स्टंप आउट भी किए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। धोनी के गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर हैदराबाद की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 138 रनों पर ही रोक दिया। एसआरएच के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, वहीं सीएसके के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा चमके जिन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
इस आसान से लक्ष्य को सीएसके ने 7 विकेट और 8 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। डेवोन कॉन्वे ने इस दौरान चेन्नई के लिए 77 रनों की नाबाद पारी खेली। जडेजा को उनकी धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।