राष्ट्रीय

सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ road-sefty3जयपुर. राजस्थान 18 जनवरी से शुरू हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन रविवार को रोड सेफ्टी वॉक के साथ हुआ.

परिवहन मंत्री यूनुस खान ने रोड सेफ्टी वॉक को रवाना किया. वॉक गांधी सर्किल से अल्बर्ट हॉल तक हुई. इसमें स्कूली बच्चे, स्काउट-गाइड, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, ड्राइविंग स्कूल और वाहन डीलर्स के प्रतिनिधि वॉक में शामिल हुए.

मंत्री यूनुस खान पूरे रास्ते दौड़ते हुए अल्बर्ट हॉल पहुंचे. इस दौरान परिवहन सचिव गायत्री राठौड़ सहित अन्य अधिकारी भी मंत्री के साथ वॉक में शामिल हुए.

अल्बर्ट हॉल पर हुए समापन कार्यक्रम में मंत्री ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के सहयोग की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर परिवहन मंत्री यूनुस खान के फोन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस आयोजन की सराहना की. साथ ही वॉक में शामिल होने वाले सभी लोगों को बधाई दी. वॉक में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को भी शामिल होना था, लेकिन वे आ नहीं सके.

गौरतलब है कि 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ था. इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों और सड़क पर हेलमेट तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधकर चलने के लिए कहा गया. परिवहन विभाग ने इस बार में कई स्कूलों में जाकर और सड़कों पर अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया.

 

Related Articles

Back to top button