दिल्ली
दिल्ली में कोरोना के मामलों से मिली थोड़ी राहत, 24 घंटे में आए हजार से कम मामले, 7 और मरीजों ने तोड़ा दम
नई दिल्लीः दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए जबकि सात मरीजों की मौत हो गई। इस अवधि में संक्रमण दर 16.90 फीसदी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुधवार को भी शहर में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो गई थी।
बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के बाद दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 20,37,061 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,620 हो गई है। इसके मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 4,279 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 5,117 नमूनों की जांच की गई।