नई दिल्ली : हाल ही में केरल के त्रिशूर में मोबाइल फटने से एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई है। वीडियो देखते समय मोबाइल में ब्लास्ट हुआ था। कहा जा रहा है कि यह फोन रेडमी का था, हालांकि कंपनी के एक बयान के मुताबिक अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बच्ची की मौत रेडमी के फोन में ही आग लगने से हुई है। अब Redmi Note 12 Pro में आग लगने की खबर है। नवीन दहिया नाम के एक ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि उनके रेडमी नोट 12 प्रो में आग लगी जिसके बाद उनका फोन जलकर खाक हो गया है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नवीन ने फोन का बिल भी शेयर किया है।
नवीन के मुताबिक उन्होंने इसी साल 13 फरवरी को Redmi Note 12 Pro खरीदा था। 12 अप्रैल की शाम को नवीन अपने खेत में काम कर रहे थे और फोन शर्ट के ऊपर वाले पैकेट में रखा था। अचानक से फोन में आग लग गई। नवीन ने फोन को तुरंत जेब से निकालकर बाहर फेंका। उन्हें तो शारीरिक तौर पर तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन फोन जलकर खाक हो गया।
इस घटना के बाद उन्होंने रेडमी इंडिया के कस्टमर केयर से बात की लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। नवीन ने शाओमी इंडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। नवीन के पोस्ट पर रेडमी इंडिया के कस्टमर सपोर्ट ने रिप्लाई किया है और पूरी जानकारी मांगी है, हालांकि इस मामले पर रेडमी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
इस सप्ताह ही शुरुआत में ही केरल के त्रिशूर में फोन में आग लगने से एक बच्ची की मौत हुई है। हादसा उस समय हुआ जब एक तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक आठ वर्षीय छात्रा मोबाइल पर वीडियो देख रही थी। फोन बच्ची के हाथ में जोरदार धमाके के साथ फटा और बच्ची घायल हो गई। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए।
अब सवाल यह है कि आखिर फोन में आग क्यों लगती है। दरअसल फोन में आग लगने के कई कारण होते हैं। कई बार लंबे समय तक फोन को चार्ज करने से भी आग लग जाती है। कई बार शॉर्ट सर्किट से भी आग लगती है और कई बार लोकल चार्जर से भी चार्ज करने से फोन में आग लगती है। आपके लिए जरूरी है कि आप चार्जिंग के दौरान फोन इस्तेमाल ना करें। यदि फोन ज्यादा गर्म है तो भी इस्तेमाल करने से बचें।