उत्तराखंड

उत्तराखंडः केदारनाथ धाम में सुबह से ही बर्फबारी जारी, आपातकालीन मदद के लिए नंबर जारी

उत्तराखंडः उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज सुबह से ही लगातार बर्फबारी हो रही है। जिस बीच दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं के भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस बीच उत्तराखंड पुलिस की ओर से सलाह दी गई है कि खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क रहें और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा को लेकर अपनी योजना बनाएं. आपातकालीन मदद के लिए 112 पर संपर्क कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट छह माह बंद रहने के बाद बिते मंगलवार को विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गये। इस मौके पर पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गयी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल भीमाशंकर लिंग द्वारा अन्य पुजारियों तथा धर्माचार्यों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजा अर्चना करने के बाद सुबह 06:20 बजे मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

उन्होंने बताया कि मंदिर में पहली पूजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में लोक कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गयी। धामी ने भगवान शिव की आराधना करके देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया तथा मंदिर परिसर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button