स्पेक्ट्रम नीलामी 3 फरवरी तक टली
नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय दूरसंचार विभाग ने 1 8०० मेगाहर्टज़ और 9०० मेगाहर्टज बैंड में स्पेक्ट्रम नीलामी की तिथि 23 जनवरी की जगह तीन फरवरी कर दी है। यह घोषणा सोमवार को की गई। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 9०० मेगाहर्टज़ बैंड में कुल 46 मेगाहर्टज़ और 1 8०० मेगाहर्टज़ बैंड में 4०3.2 मेगाहर्टज़ को नीलामी के लिए रखा गया है। विभाग ने 12 दिसंबर को आवेदन जमा करने के लिए सूचना जारी की थी जिसमें बताया गया था कि नीलामी की तिथि में होने वाले किसी भी बदलाव की सूचना विभाग के वेबसाइट पर दी जाएगी और नीलामी में भाग लेने वालों को वेबसाइट पर नजर रखने का अनुरोध किया गया था। संशोधित तिथियां इस प्रकार हैं : आवेदन आमंत्रित करने की सूचना पर स्पष्टीकरण- दो जनवरी आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि-15 जनवरी आवेदकों के स्वामित्व विवरण का प्रकाशन-2० जनवरी बोली लगाने वालों को स्वामित्व नियम अनुपालन प्रमाणपत्र-23 जनवरी बोली लगाने वालों का प्री-क्वालिफिकेशन-27 जनवरी बोली लगाने वालों की आखिरी सूची-29 जनवरी मॉक नीलामी- 3० और 31 जनवरी नीलामी की शुरुआत- तीन फरवरी। सरकार को इस नीलामी से 4 ००० करोड़ रुपये हासिल होने का अनुमान है।