दिल्ली

जंतर मंतर पर पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आम आदमी पार्टी ने बुलाई बड़ी बैठक

नेशनल डेस्क: पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को पार्टी विधायकों, पार्षदों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। बुधवार देर रात जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हो गई, जिससे कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोट लग गई।

पहलवानों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। राय ने कहा, झगड़े पर चर्चा के लिए हम दोपहर में पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कई पुरस्कार विजेता पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जो उत्तर प्रदेश सेभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भी हैं।

Related Articles

Back to top button