भारत की राजकीय यात्रा पर आ सकते हैं किंग चार्ल्स, भारतवंशी ब्रिटिश सांसद ने दी जानकारी
लंदन : भारतीय मूल के प्रसिद्ध कारोबारी लॉर्ड करन बिलिमोरिया ने कहा कि ब्रिटेन के सम्राट चार्ल्स तृतीय राजकीय यात्रा पर भारत (India) जाने की इच्छा रखते हैं और जल्द ही इसकी योजना बनाई जा सकती है। किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला के राज्याभिषेक समारोह से पहले बिलिमोरिया ने संसद परिसर में वेस्टमिंस्टर हॉल में सांसदों के एक समूह से बातचीत के दौरान यह बात कही। बिलिमोरिया ने भारत-ब्रिटेन संबंधों का मुद्दा उठाने का अवसर मिलने पर सम्राट से भारत की यात्रा पर जाने के संबंध में विचार करने का अनुरोध किया था।
‘कोहिनूर: द हिस्ट्री ऑफ द वर्ल्ड्स मोस्ट इनफेमस डायमंड’ किताब की सह लेखिका अनीता आनंद ने कहा कि राज्याभिषेक समारोह में कोहिनूर का दिखाई न देना ब्रिटिश राज की नई हकीकत को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा, कोहिनूर हीरा उपनिवेशवाद को समझने का ‘प्रिज्म’ बन गया है। उन्होंने कहा, क्वीन कैमिला का राज्याभिषेक में बिना कोिहनूर के ताज पहनने का फैसला ब्रिटेन में उपनिवेशवाद की संवेदनशीलता को झलकाता है। मुंबई के डब्बावालों ने किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक से पहले उन्हें पारंपरिक ‘पुनेरी पगड़ी’ और पारंपरिक स्टॉल ‘उपर्ने’ भेजा है।
गंभीर इलाजयोग्य बीमारी के लिए जिम्मेदार लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेन्स के संभावित संदूषण के चलते कैडबरी ने ब्रिटेन में अपने चॉकलेट के कुछ बैच वापस मंगाए हैं। कैडबरी लाइसेंस के तहत उत्पादन करने वाले जर्मन डेयरी ब्रांड मुलर ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। बयान के अनुसार, 6 उत्पादों- डेम चॉकलेट, क्रंची चॉकलेट, फ्लेक, डेयरी मिल्क बटन्स, डेयरी मिल्क चंक्स और कैडबरी हीरोज को 17-18 मई की मेड बाय की सूची के साथ बाजार में उतारा गया था। जिन लोगों ने इन्हें खरीदा है, उनसे इसका सेवन न कर स्टोर में लौटा कर राशि प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।