मनोरंजन
प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पैरों पर गिरे रणवीर तो ‘बाजीराव’ देखने आए मुलायम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/mulayam-singh-watch-bajirao-mastani-56a6873812359_m.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
यह फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का आकर्षण था या फिर सैफई महोत्सव में रणवीर सिंह की प्रस्तुति और चरण स्पर्श में छुपा आग्रह कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव वर्षों बाद किसी सिनेमाहॉल का रुख किया।
![mulayam-singh-watch-bajirao-mastani-56a6873812359_m](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/mulayam-singh-watch-bajirao-mastani-56a6873812359_m.jpg)
मुलायम ने फिल्म देखने के लिए उसी मल्टीप्लेक्स को चुना जिसका उन्होंने उद्घाटन किया था।
उन्होंने गोमती नगर स्थित वेव मल्टीप्लेक्स के ऑडी-दो के गोल्डेन लाउंज में अपराह्न तीन बजे से फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ देखी।
उनके साथ खनन मंत्री गायत्री प्रजापति भी थे।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को सूबे में टैक्स-फ्री कर दिया है।