शिक्षा

CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, 87.33% हुए पास; त्रिवेंद्रम 99.91 प्रतिशत के साथ टॉप पर

नई दिल्ली: सीबीएसई कक्षा 12 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है। बोर्ड ने अभी तक तो सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया है, हालांकि जानकारी के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट भी आज ही जारी किया जाएगा।

बता दें कि त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा।

इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर करें रिजल्ट

cbseresults.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in
DigiLocker
UMANG

रीजन वाइज ऐसा रहा रिजल्ट

त्रिवेंद्रम- 99.91 फीसदी
बंगलुरू – 98.64 फीसदी
चेन्नई – 97.40 फीसदी
दिल्ली वेस्ट – 93.24 फीसदी
चंडीगढ़ – 91.84 फीसदी
दिल्ली ईस्ट – 91.50 फीसदी
अजमेर – 89.27 फीसदी
पुणे – 87.28 फीसदी
पंचकुला – 86.93 फीसदी
पटना – 85.47 फीसदी
भुवनेश्वर – 83.73 फीसदी
गुवाहाटी- 83.73 फीसदी
भोपाल – 83.54 फीसदी
नोएडा – 80.36 फीसदी
देहरादून – 80.26 फीसदी
प्रयागराज – 78.05 फीसदी

गौर हो कि 11 मई को रिजल्ट जारी होने की सूचना वायरल हो रही थी, जिस पर बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि अभी रिजल्ट की डेट नहीं घोषित की गई है। सीबीएसई 12वीं के नतीजे आज, 12 मई को घोषित कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button