अन्तर्राष्ट्रीय

घरों से गायब खटिया की अमेरिका में बढ़ी डिमांड, कीमत भी लाखों रूपए

वाशिंगटन : चारपाई यानि खटिया (Bed) याद है आपको, याद है तो बताइए कि उस चारपाई (Cot) पर आखिरी बार कब कहां बैठे थे आप? शायद किसी ढाबे पर या किसी रेस्टोरेंट में, जिसकी थीम के साथ चारपाई मैच करती है। अब अगर आप वो चारपाई खरीदें, तो कितनी कीमत अदा करेंगे, तो चलिए भारत नहीं बल्कि अमेरिका से पता करें कि खटिया की आज कीमत क्‍या है?

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में वैसी एक चारपाई की कीमत आपकी पांच महीने की सैलरी से ज्यादा हो सकती है। अगर आपकी सैलरी एक महीने की बीस हजार रुपए है, तो समझिए कि पूरी पांच महीने की सैलरी देकर भी आप अमेरिका में एक चारपाई नहीं खरीद सकते। ऐसा इसलिए क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट Etsy पर चारपाई बिक रही है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये या उससे भी ऊपर बताई जा रही है। यदि आप सूत से बुनी चारपाई लेते हैं, तो 1 लाख 12 हजार 75 रुपये पे करने पड़ेंगे. वहीं, कलरफुल बुनाई वाला चारपाई सेट लेते हैं, तो उसकी कीमत एक लाख 44 हजार से भी ज्यादा है।

वेबसाइट को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमेरिका में चारपाई की डिमांड कितनी बढ़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि ई कॉमर्स वेबसाइट पर लिखा है कि यहां सिर्फ चार चारपाई बची है. कंपनी ने आगे लो इन स्टॉक भी लिखा है। प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में इसे मॉडर्न हाउस के लिए रॉयल डेकोर भी बताया है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है। लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतनी रकम में पांच महीने की सैलरी मिल जाएगी। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि भारतीय चीजों को विदेशों में महंगी कीमतों पर बेचा जाता है. एक और यूजर ने लिखा कि इतनी महंगी चारपाई, कभी सोचा नहीं था।

Related Articles

Back to top button