राष्ट्रीय
परेड के दौरान एक-एक कर बेहोश हुईं चार बच्चियां
मोतिहारी. बिहार सीवान में 67वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित परेड में चार बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई.
डीएम महेंद्र कुमार ने राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के बाद निकाली गयी झांकियों के दौरान परेड में खड़ी एक स्कूली बच्ची को चक्कर आ गया और वह वहीं पर बेहोश होकर गिर गई. बच्ची के बेहोश होने पर उसे तुरंत एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया.
दिलचस्प बात यह थी कि बेहोश होने वाली सभी लडकियां आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्राएं थी जो स्काउट गाइड की ओर से परेड में शामिल होने वहां आई थी.
सीवान डीएसपी हेडक्वाटर ने लड़कियों के बेहोश होने के पीछे भूख और मनोरोग बताया. अस्पताल में लड़कियों की जांच की गई. डॉक्टरों ने लड़कियों की हालत सही बताते हुए उन्हें मामूली चेकअप के बाद घर भेज दिया.