दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
गणतंत्र दिवस पर भारतीय प्रशंसकों को लाजवाब तोहफा देते हुए भारतीय टीम ने टी-20 में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने यह मैच 8 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत लिया।
एडिलेड में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन बनाए। भारत को पहली सफलता मैच की तीसरी ही गेंद पर मिल गई जब झूलन गोस्वामी ने ग्रीस हैरिस (0) को आउट कर दिया।
मिताली राज की अगुवाई में टीम इंडिया ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। धोनी की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही एडिलेड में ही भारत की महिला टी-20 टीम ने शानदार जीत के साथ आगाज कर ही दिया है।
मिताली राज की कप्तानी ने भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली। हालांकि भारत को भी शुरुआत में ही झटका लग गया था। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारत ने मिताली राज (4) का कीमती विकेट खो दिया।
लेकिन इसके बाद ओपनर स्मृति मंधाना ने वेद कृष्मामूर्ति (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती संकट से उबार लिया। स्मृति के 29 रन पर आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने तेजी से रन बनाते हुए 31 गेंदों में 46 रन (6 चौके और 1 छक्का) जोड़ लिए।