पंजाब
आतंकी आजादबीर सिंह को लेकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
अमृतसर: अमृतसर बम धमाकों की जांच के मामले में पुलिस आतंकी आजादबीर सिंह को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची और वहां सीन को रीक्रिएट किया। इससे पहले एन.आई.ए. व एन.एस.जी. की टीमें बिना आतंकी के ही घटनास्थल पर जाकर सीन को रीक्रिएट करके जांच कर चुकी हैं।
घटनास्थल पर आतंकी आजादबीर सिंह से पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पूछा कि वहां उसने कैसे बम को इम्पलांट किया? कैसे उसको धागे से नीचे की ओर बांधा। पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों के पिछले रिकार्ड भी खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक इन धमाकों के बाद लापरवाही के आरोप में थाना कोतवाली के इंचार्ज का तबादला कर वहां सब-इंस्पैक्टर जसपाल सिंह को नया इंचार्ज नियुक्त कर दिया गया है।