टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

चोरी और गुम हुए मोबाइल भी होंगे ब्लॉक, सरकार ने लॉन्च किया खास ऐप

नई दिल्ली: देश में कहीं पर भी अगर आपका फोन गुम या चोरी हो जाता है, तो भी उसे अब आसानी से ढूंढा जा सकेगा. ऐसे ही Whatsapp पर फर्जी अकाउंट से होने वाले धोखाधड़ी के मामलों पर जल्द ही लगाम लग जाएगी. सरकार ने इसके लिए एक खास प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म का नाम है ‘संचार साथी पोर्टल’, जिसे रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को लॉन्च किया. इस प्लेटफॉर्म में तीन रिफॉर्म्स किए गए हैं, जो मोबाइल फोन यूजर्स के लिए बड़े काम की चीज साबित होने वाले हैं.

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 9 सालों में संचार व्यवस्था में काफी सुधार किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से यूजर्स की सुरक्षा के लिए तीन रिफॉर्म्स या कहें सुधार बताए गए हैं. इन सुधारों से मोबाइल फोन यूजर्स को बड़ा फायदा पहुंचने वाला है. मान लीजिए अगर किसी का मोबाइल फोन चोरी हो जाए, तो किस तरह से डाटा और मोबाइल को सुरक्षित रखना है. ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जो अब नए प्लेटफॉर्म के जरिए संभव हो पाएंगी.

मोबाइल फोन के खोने या चोरी होने पर कोई भी परेशान हो जाता है. सबसे बड़ी समस्या उसे ब्लॉक और ट्रैक करने की होती है. हालांकि, अब ऐसा करना आसान हो जाएगा. संचार साथी पोर्टल में CEIR को इंटिग्रेट कर दिया गया है. इस पहले रिफॉर्म के जरिए न सिर्फ फोन को ब्लॉक किया जा सकेगा, बल्कि उसमें मौजूद डाटा को भी सुरक्षित रखा जा सकेगा. अभी तक सिम ब्लॉक करने का ऑप्शन मौजूद था, मगर अब फोन ब्लॉक करने का भी ऑप्शन मिलेगा.

कई बार ऐसा होता है कि किसी के नाम पर कोई और सिम खरीद लेता है. संचार साथी के जरिए ऐसे फ्रॉर्ड पर रोक लगाई जाएगी. संचार साथी का दूसरा रिफॉर्म Know Your Mobile है. इसके माध्यम से ये पता लगाया जा सकेगा कि किसी के नाम पर कितने सिम कार्ड दर्ज हैं. इन सिम कार्ड को लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है. इन सिम कार्ड्स की जानकारी तो मिलेगी ही, साथ ही साथ इन्हें बंद करवाने का ऑप्शन भी मिलेगा.

संचार साथी के तहत तीसरा रिफॉर्म ‘अस्त्र’ है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए फर्जीवाड़े का पता लगाया जाएगा. अभी तक ‘अस्त्र’ के माध्यम से 40 लाख फर्जी कनेक्शन उजागर हुए हैं. इसमें से 36 लाख कनेक्शन को ब्लॉक करवा दिया गया है. व्हाट्सएप को लेकर भी काम चल रहा है. जितने भी नंबर फर्जी होंगे, उनके व्हाट्सएप अकाउंट को भी बंद कर दिया जाएगा. इसके लिए व्हाट्सएप राजी हो चुका है और इस पर काम चल रहा है.

Related Articles

Back to top button